Translations:Evaluating Wikipedia article quality (Bookshelf)/2013 edition/39/hi

From Outreach Wiki
Jump to navigation Jump to search

विकिपीडिया के लेखों की गुणवत्ता व्यापकरूप से बदलती रहती है; अतः बहुत से अच्छे लेख हैं, परंतु कई लेखों में कई अभाव भी विद्यमान रहते हैं उदाहरणतः विषय के गांभीर्य और स्पष्टता का अभाव, पक्षपाती पाठ्य और कालग्रस्त होने के कारण अशुद्धियाँ आदि। हिन्दी विकिपीडिया पर लेखों को अच्छा अथवा निर्वाचित घोषित करने के लिए एक औपचारिक प्रक्रिया उपलब्ध है। यद्यपि इस जालस्थान पर बहुत सारे लेखों की गुणवत्ता अच्छी है, तथापि उन्हें इन उपाधियों से सज्जित नहीं किया गया है।