User talk:Angelabhutia16
Add topicमेरे बारे में: मेरा नाम एंजीला भुटीया है, मेरी उम्र १८ साल है। मैं गानतौक, सिक्किम से हूँ।मुझे अलग - अलग जगहो के खाना चखना पसंद हैं। मैं नृतय करना अौर गाना सुन्ना पसंद करती हुँ। मैने अपनी पढाई दिल्ली पबलिक स्कूल सिलीगुड़ी, पशिम बंगाल से पुरी की। मुझे तैरना बहुत पसंद हैं। इस्से मुझे खुशी मिलती है अौर यह मुझे स्वसतत रहने मै मद्दत करती है। मै अनी स्नातक की पढाई करने के बाद अतंरराषट्रीय संबंधो का विशेष अध्ययन करना चाहती हूँ। फिलाल मैं क्ाइस्ट यू्निवरसीटी (विशवविधालय) में इतिहास, अंग्रेजी अौर राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर रही हूँ।
भविष्य की योजना: मुझे इन तिनो विषयों मे से राजनीतिक विज्ञान मे गहन रुची है अौर मैं आगे चलकर राजनीतिक विज्ञान से अंतरगराष्ट्रीय संबंधो मे स्नातकोतर करने के विषय मे भी विचार कर रही हूँ।
कैसे मैं लोगों की मद्द कर सकते हैं : यह विषय लेकर मै उन लोगो का सहयता कर पाउंगी जिनहे राजनीति कि बारे कुछ पता नहीं। भारत के कही लोगो को राजनीति का कोईज ज्ञान नही अौर वे भटक जाते हैं। उनहे राह दिखाना हमारा क्तवय है, अगर हम पढकर केवल खुद का लाब करे तो उस प्रकार के ज्ञान अज्ञान के बरा बर है। हमे हमेशा से सिखाया गया है कि अच्छे लौग सब को मद्दत करते है। जो सीफ अपना सोचते है वे धम्णडी होते हैं।
Start a discussion with Angelabhutia16
Talk pages are where people discuss how to make content on Outreach Wiki the best that it can be. Start a new discussion to connect and collaborate with Angelabhutia16. What you say here will be public for others to see.