User talk:Harini-Krishnamurti

From Outreach Wiki
Jump to navigation Jump to search

Template:CUEP प्रणाम हरिनि क्रिष्णमुर्ति ! मैंने अमेरिका के सुप्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक, गोर्डन आल्पोर्ट, के बारे में आपके द्वारा लिखि गयी लेख पढ़ी । बड़ी सूचनात्मक और शिक्षाप्रद था । हिन्दी मे तो, मनोविज्ञान और मनोवैज्ञानिकों के बारे उतना कृतियों नहीं हैं । पर आपने बड़ी अच्छी तरह से गोर्डन आल्पोर्ट के जीवन, इतिहास और उनके द्वारा मनोविज्ञान के क्षेत्र में किया गया काम के बारे लिखे है । भाषा शैली भी आसान तथा स्पष्ट था । गार्डन आल्पोर्ट के 'ट्रैट तियरी' की जानकारी भी हुआ । मैं मनोविज्ञान की विद्यार्थी हूँ, इसलिए, मुझे आपकी इस लेख बहुत महत्तवपूर्ण लगी । आपके द्वारा दी गई संदर्भो भी अत्यंत उपयोगी थी । इससे पता चलता है कि, आप इस लेख लिखने मे बहुत मेहेनत डाले है । आपकी इस लेख के लिये मेरी प्रशंसा ! आशा है कि और अधिक लोग भी इस निबंध को पढ़कर, गोर्डन आल्पोर्ट के बारे जानकारी प्राप्त करे । धन्यवाद हरिनि ।