User talk:Nikitha Karnam

From Outreach Wiki
Jump to navigation Jump to search

निकिता जिस प्रकार आपने इस विषय पर अत्यन्त ही सरलता के साथ लेख लिखा है, वह सही मायनो में विकिपीडिया का इस्तेमाल करने वालो के लिए लाभकारी साबित होगा। आपने जिस प्राकार तथ्यों को प्रस्तुत किया है वह ज्ञान के साथ साथ पाठक को प्रेरणा भी देता है। साथ ही ऐसे महान हस्ति का जिक्र और उनकी जीवनी का चित्रण भारत की गरिमा को बढ़ाता है। श्रीमान अरुण शौरी के बारे में आपके द्वारा दी गई जानकारी पर्याप्त है। क्योंकि न केवल आपने उनके पेशेवर जीवन के बारे मे बताया है, अपितु आपने उनके नीजी जीवन के कुछ संदर्भ के बारे मे बताकर उनके व्यक्तित्व के कुछ महत्वपूर्ण अंशो को भी हमारे सामने रखा है। मैं आशा करती हूँ की आपका यह लेख हर उस उपयोगकर्ता के काम आए जो इस विषय पर किसी भी प्रकार की जानकारी की तलाश कर रहे है। आपसे निवेदन है कि वक्त के साथ नई जानकारी मिलने पर आप इस लेख का विस्तार करती रहेंगी।