मुखपृष्ठ
Jump to navigation
Jump to search
आउटरीच विकिमीडिया की राह।
आउटरीच विकि सहयोग और बाहरी मिलन उपक्रमों के लिए केन्द्र के रूप में कार्य करती है। यह पुस्तक गृह, सर्वोत्तम प्रथाओं का संग्रह और उन सभी कार्यकलापों का समन्वय बिन्दु है जो किसी सार्वजनिक, सांस्कृतिक संस्था अथवा शैक्षिक कार्यक्रम को निर्देशित हैं।
हमारा विशिष्ट कार्य नये विकिमीडिया सदस्यों की नियुक्ति और उनका सहयोग करना तथा सांस्कृतिक और शैक्षिक सहभागियों में प्रबल सम्बंध स्थापित करना है। हमें इस सहयोगी मंच को बड़ा, और अच्छा, एवं अधिक उपयोगी बनाने के लिए आपकी सहायता की आवश्यकता है। यहाँ कार्य की प्रचुरता है।
|